Namudag Raj Royal family

  Namudag Raj was erstwhile principality and ruled the south Bihar in the early mediaeval history. It is also known for the Garh of royal family of the Surwar rajput (branch of gaur rajput rajvansh). Namudag  Raj is a collection of 5 estates consist Namudag, Mahuari garh(Head brother family),  Naudiha, Gulabjhari ,Udaigarh which were ruled by the members of the this royal family. They ruled over 1,012 villages. They are direct 416 th descendants of the Lord Bharat ji (brother of lord Ram).

Genealogy (Royal family tree) :-

Ancient Ancestry:-

They are pure descendants of Suryavansh Raja Bharata (brother of lord Shree Ram chandra) elder son Samrat Taksh deo , ruler of Gandhara, also Sindh desh was ruled by Gaur dynasty ( In Mahabharata time Jaidrath who was brother-in-law of Duryodhana  , Jaidrath belonged from this clan) , Raja shakuni of Gandhara ( son of Samrat Subala) also belongs to Gaur kshatriya.

. सुरवार गौड़ परिवार की इतिहास लंबे समय से चली आ रही है, नामुदाग राज परिवार जिसका अर्थ है महुआरी(मुख्य परिवार) , नामुदाग , नौडीहा , गुलाबझारी, उदयगढ़ ये पांचों मिलके नामुदाग राज कहलाते हैं ये राजवंश सुरवार राजपूतों का मुख्य राजपरिवार है ।

 सुरवार राजस्थान के सुरपुर रियासत से बिहार आए थे , राजा दुशासन शाही उस वक्त इस वंश के राजा थे , यह छंदौली से सोन ( बिहार) तक 26 परगना के महाराज थे और इनकी राजधानी धौधाड़ थी। महाराजा दुशासन शाही के बड़े बेटे सुरघंडार (surgandhar) शाही धौधाड़ के महाराज हुए इन्होंने अपने क्षेत्र की काफी उन्नति की। ये रोहतासगढ़ के किलेदार भी थे , इन्होंने धौधाड़ में अपना किला बनवाया और अपने राज वही से संभालने लगे । इनके बेटे देव शाही धौधाड़ के महाराज बने । इनके बड़े बेटे हुए हेम शाही जो कि धौधाड़ के महाराज बने और इनके एक छोटे भाई पूरण मल चेरो के साथ पलामू चले गए और उनके दीवान बन गए और रंका की जागीर उन्हें मिली , उनके वंशज हे आज वर्तमान रंका राज के राजपरिवार है। 

महाराजा हेम शाही ने धौधाड़ मै अपना राज चलाना जारी रखा । उनके बेटे महाराजा अचल शाही ने मुगल के जा रहे व्यापार के समान को अपने राज्य में रोक दिया और उन्हें मार दिया क्योंकि मुगल का वो व्यापारी नवाब इनके राज्य में आतंक फैला रहा था । इस बात से औरंगज़ेब ने धौधाड़ पे हमला किया और  धौधाड़ पे कब्जा कर राजपरिवार को बंदी बना लिया , लेकिन महाराजा अचल शाही के वीरता को देखते हुए औरंगज़ेब ने उन्हें पलामू के चेरो वंश के राज से 45 मौजा (वर्तमान 356 गांव) । उसके बाद उनका राज परिवार पलामू आगया और सांडा साड़ी में अपना गढ़ बनाया और 45 मौजा से चेरो को हटा के अपना राज बनाया और राजतिलक करके नौडीहा को अपना राजधानी बनाया और एक किला नौडीहा बाजार में और एक किला बिचलाडीह और नामुदाग में बनाया , और राजा की वंशगत उपाधि धारण करके बड़े बेटे राजा वैद्यनाथ देव सिंह  राजा नामुदाग राज के राजा बने । अपनी राजधानी नमुदाग राज को बनाया।

इन्होंने कभी चेरो राजा को खुद पे अधिकार नहीं करने दिया । 

• नावा जयपुर के चेरो और नामुदाग राज के सूरवार के मध्य लड़ाई :

देवगन राज का चेरो परिवार 30 गांव नहीं देना चाहता था नामुदाग के सुरवार गौड़ राजपरिवार को इसलिए चेरो ने षडयंत्र रचा और राजा वैद्यनाथ सिंह को दावत पे बुलाया और धोखे से इनका सर काट दिया और उन्होंने मार दिया । ये बात जब उनके बेटे युवराज पूरण देव सिंह को पता चली तो उन्होंने अपनी कुलदेवी की पूजा करके अपने राज तलवार से पूरे देवगन किले को विध्वंश कर दिया और वहां के राजा को मार कर अपने नौडीहा गढ़ के दरवाजे के नीचे गाड़ दिया । और 30 गांव ले लिए और फिर अपने राज में 95 मौजा शामिल किया और राजा पूरण देव सिंह  राजगद्दी पे बैठा और नामुदाग को अपनी राजधानी बनाया। 

  • यह वंशावली राजस्थान से बिहार आने के बाद की है , इसके पहले की वंशाली अजमेर हिस्टोरिकल संग्रहालय में है और इस वंश के राजघराने के पास है :
  • • नामुदाग राजवंश के पास वर्तमान में मनु महाराज (सतयुग) से लेके अब तक की इनकी वंशावली सुरक्षित रखी हुई है ।
  • Maharaja Dushashan Sahi Raja of Dhaudhanr 
  • Maharaja Sarangdhar sahi, Raja of Dhaudanr  
  • Maharaja Dev Shahi, Raja of Dhaudanr   
  • Maharaja Hem sahi , Raja of Dhaudanr 
  • Maharaja Achal sahi - Raja of Dhaudanr .
  • Raja Babu Baidhnath Singh , Raja of Namudag Raj (Mahuari garhi ).
  • Raja Puran deo Singh - Raja of Namudag Raj (hereditary title of Raja ) (Mahuari garhi).
  • Raja Shaurya Bahadur Singh - Raja of Namudag Raj (Mahuari garhi)
  • Raja Jai prakash singh- Raja of Namudag Raj , (Mahuari garhi)
  • Raja Ram Lal Singh 
  • Raja Saheb Kauleshwar Dayal Singh - Raja of Namudag Raj ,(Mahuari garhi)
  • Raja saheb Rajeshwari Prasad Singh - Raja of Namudag Raj(Mahuari garhi)
  • Raja saheb Dr Lal Mani Prasad Singh - Raja of Namudag Raj , (Mahuari garhi)
  • Raja saheb Dhananjay Kumar Singh - Raja of Namudag Raj  , (Mahuari garhi) - 2020 - present
  •  Yuvraj Ravi Prakash Singh
  • Rajkumar Shashi Prakash Singh 
  • Present ruler Raja saheb Shree Dhananjay Kumar Singh married to Rani sahiba Manisha kumari , daughter of Lal Ramashray singh deo of Surguja (lakhanpur estate) and have 2 sons . Yuvraj Ravi Prakash Singh and Rajkumar Shashi Prakash Singh.
  • मुख्य राजपरिवार के सदस्य  :
  • °राजा राजेश्वरी प्रसाद सिंह ने हजारों एकड़ जमीन दान की थी । इनका विवाह देव राजपरिवार के सिसोदिया राजवंश के बेटी राजकुमारी राजरानी देवी से हुआ । 
  • °बाबूसाहब जमींदार नामुदाग श्याम बाहरी सिंह ने काफी जमीन दान की और  2 स्कूलों का निर्माण करवाया जो वर्तमान नामुदाग में है । 
  • बाबूसाहब जमींदार विजय बहादुर सिंह , इन्होंने ने मेदिनीनगर जो कि डाल्टनगंज भी कहा जाता है वहां पे वर्तमान सदीक चौक , डीसी ऑफिस , न्यायालय , शहीद को चौक , बैरिया , ये सारे और भी काफी जगह जो अभी वर्तमान में है वो सारी जमीनें नमुदाग राज के तरफ से इन्होंने सरकार को दान दिए थे ।
  • ° राजा साहब डॉ लाल मानी प्रसाद सिंह ये राजा राजेश्वरी प्रसाद सिंह के बेटे थे , इन्होंने अपनी MBBS के पढ़ाई लंदन से की और इन्होंने गढ़वा (वर्तमान झारखंड) में गरीबों का इलाज किया और मुफ़्त इलाज के सुविधा करवाई। 
  • ° बाबूसाहब भीष्म नारायण सिंह इन्होंने काफी ऊंचाई हासिल की , ये कांग्रेस के मुख्य नेता थे और असम तमिल नाडु के गवर्नर भी रह चुके हैं, इनके और भी बहुत सारी जानकारी है :
  • As Governor of Tamil Nadu in President's Rule he restored critical law and order and maintained the functioning of democratic institutions, while also focusing on efforts to improve the state's economic conditions.
  • 1967: Member of Legislative Assembly of Bihar State
  • 1971: Bihar State Minister for Education
  • 1972: Bihar State Minister for Mines & Geology
  • 1973: Bihar State Minister for Food, Supply & Commerce
  • 1976: Elected to Rajya Sabha (Upper House of Indian Parliament)
  • 1978: Chief Whip of Congress Party in Parliament
  • 1980: Cabinet Minister of Parliamentary Affairs, Works and Housing & labor and Communications in Mrs. Indira Gandhi's Government
  • 1983: Cabinet Minister for Food and Civil Supplies in Mrs. Indira Gandhi's Prime Ministership
  • 1984: Governor of Assam & Meghalaya and Chairman of North Eastern Council; additional charge as Governor of Sikkim in 1985 and Arunachal Pradesh in 1987
  • 1991: Governor of Tamil Nadu along with additional charge of Pondicherry and Andaman and Nicobar Islands
  • Services rendered to the nation include:
  • As chairman of North Eastern Council he covered the administration of the seven sisters Northeast Indian States (namely Assam, Manipur, Tripura, Mizoram, Nagaland, Meghalaya & Arunachal Pradesh). During this time, efforts were made to accelerate economic and social development, contributing to a transformation in the region's profile and aiming to improve the quality of life for its residents. Social reforms and initiatives for tribal welfare were also implemented.
  • In Assam as governor, he pacified the social & political agitations and factions, leading to the signing of the Historic Assam Accord between the Central & State Governments and Assam Students' Union (conflict resolution).
  • As Cabinet Minister Works & Housing, he was involved with the establishment of sports infrastructure for holding the IX Asian Games in New Delhi, and ensuring its completion in record time (1980–1982).
  • Zamindar saheb Namudag Parmeshwar Dayal Singh ji .

Comments

Post a Comment